सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

भारत के प्रधानमंत्री के नाम एवं उसके कार्यकाल

        नाम                                   कार्यकाल   
1.  जवाहरलार नेहरु         15.08.1947-27.05.1964
2.  लालबहादुर शास्त्री       09.06.1964-11.01.1966
3.  इंदिरा गांधी                 24.01.1966-24.03.1977
4.  मोरारजी देसाई.           24.03.1977-28.07.1979
5.  चौधरी चरण सिंह         28.07.1979-14.01.1980
6.  इंदिरा गांधी                 14.01.1980-31.10.1984
7.  राजीव गांधी                31.10.1984-01.12.1989
8.  विश्वनाथ प्रताप सिंह     02.12.1989-10.11.1990
9.  चनद्रशेखर सिंह           10.11.1990-21.06.1991
10. पी० वी० नरसिम्हा       21.06.1991-16.05.1996
11.अटल बिहारी बाजपेयी  16.05.1996-01.06.1996
12. एच० डी० देवगौड़ा      01.06.1996-12.04.1997
13. आई० के० गुजराल      12.04.1997--19.03.1998
14. अटल बिहारी बाजपेयी 19.03.1998-13.10.1999
15. अटल बिहारी बाजपेयी 13.10.1999-22.05.2004
16. डॉ० मनमोहन सिंह      22.05.2004-22.05.2014
18. नरेन्द्र मोदी                 22.05.2014 से पदासीन

शनिवार, 3 अक्तूबर 2015

रासायनिक तत्वो के नाम एवं उसके संकेत


प० सं०    तत्व का नाम।               संकेत
    1          हाइड्रोजन-----------------------H--------
    2.         हिलियम-------------------------He------
    3          लिथियम-------------------------Li-------   
    4          बेरिलियम-----------------------Be------
    5          बोरॉन----------------------------B--------
    6          कार्बन----------------------------C-------
    7          नाइट्रोजन-----------------------N-------
    8          आक्सीजन---------------------O-------
    9          फ्लोरीन--------------------------F-------
    10        निआन---------------------------Ne----
    11        सोडीयम-------------------------Na----
    12        मैग्नीशियम----------------------Mg---
    13        अलुमिनियम--------------------Al-----
    14        सिलिकन------------------------Si-----
    15        फॉस्फोरस-----------------------P------
    16        गन्धक----------------------------S-----
    17        क्लोरीन--------------------------Cl-----
    18        आर्गन----------------------------Ar-----
    19        पोटाश----------------------------K------
    20        कैल्सियम-----------------------Ca-----
    21        स्कैण्डियम----------------------Sc-----
    22        टाइटेनियम----------------------Ti------
    23        वनेडियम-------------------------V------
    24        क्रोमियम-------------------------Cr-----
    25        मैंगनीज--------------------------Mn----
    26        आयरन---------------------------Fe-----
    27        कोबाल्ट--------------------------Co-----
    28        निकल----------------------------Ni------
    29        कॉपरत---------------------------Cu-----
    30        ज़िंक------------------------------Zn-----
    31        गैलैलियम------------------------Ga-----
    32        जर्मेनियम------------------------Ge-----
    33        आर्सैनिक------------------------As-----
    34        सेलेनियम------------------------Se-----
    35        ब्रोमियमद------------------------Br------
    36        क्रिप्टॉन---------------------------Kr------
    37        रुबिडियम------------------------Rb-----
    38        स्ट्रॉन्सियम------------------------Sr------
    39        यिट्रियम---------------------------Y--------
    40        जर्कोनियम-----------------------Zr-------
    41        नायोबियम-----------------------Nb------
    42        मॉलीब्डेनम----------------------Mo-----
    43        टेक्निशियम----------------------T--------
    44        रूथेनियम------------------------Ru------
    45        रोडियम---------------------------Rh-----
    46        पलेडियम-------------------------Pd------
    47        सिलवर----------------------------Ag------
    48        कैडमियम------------------------Cd-------
    49.       इंडियम----------------------------In--------
    50        टिन--------------------------------Sn--------
    51        एण्टीमनी-------------------------Sb--------
    52        टेल्युरियम------------------------Te---------
    53        आयोडीन-------------------------I-----------
    54        जेनॉन-----------------------------Xe---------
    55        सीजियम-------------------------Cs---------
    56        बेरियमु----------------------------Ba--------
    57        लैन्थनम---------------------------La--------
    58        सीरियम---------------------------Ce--------
    59        प्रेसियोडिमियम------------------Pr--------
    60        नियोडिमियम--------------------Nd--------
    61        प्रोमेथियम------------------------Pm-------
    62        समेरियम--------------------------Sm-------
    63        यूरोपियम--------------------------Eu-------
    64        गैडोलिनियम---------------------Gd-------
    65        टर्बियम----------------------------Tb--------
    66        डिस्प्रोसियम---------------------Dy--------
    67        हॉल्मियम------------------------Ho--------
    68        इरबियम-------------------------Er----------
    69        थूलियम-------------------------Tm---------
    70        येटर्बियम------------------------Yb---------
    71        ल्यूटेशियम---------------------Lu-----------
    72        हाफनियम---------------------Hf------------
    73        टैंटलम---------------------------Ta-----------
    74        टंगस्टन--------------------------W------------
    75        रेनियम---------------------------Re----------
    76        अॉस्मियम----------------------Os----------
    77        इरिडियम------------------------Ir-----------
    78        प्लेटिनम------------------------Pt-----------
    79        गोल्ड---------------------------Au----------
    80        मरकरी-------------------------Hg---------
    81         थैलियम------------------------Tl-----------
    82        लॅडसीसा-----------------------Pb---------
     83        बिस्मथ------------------------Bi------------
    84        पोलोनियम-------------------Po-----------
    85        ऐस्टेटाइन---------------------At-----------
    86        रेडॉन--------------------------Rn----------
    87        फ्रांसियम---------------------Fr-----------
    88        रेडियम-----------------------Ra---------- 
    89        ऐक्टिनियम------------------Ac---------
    90        थोरियम----------------------Th---------
    91        प्रोटेक्टिनियम---------------Pa---------
    92        यूरेनियम---------------------U-----------
    93        नेप्चूनियम-------------------Np---------
    94        प्लोटोनियम-----------------Pu---------
    95       अमेरिसियम-----------------Am---------
    96        क्युरियम--------------------Cm---------
    97        बर्केलियम------------------Bk----------
    98        कैलिफोर्नियम-------------Cf-----------
    99        आइंस्टीनियम-------------Es----------
    100      फर्मियम--------------------Fm---------
    101      मेंडलीवियम---------------Md---------
    102      नोबिडियम-----------------No---------
    103.     लारेंसियम------------------Lr------------
    104      रदरफोर्डियम--------------Rf-----------
    105      डब्नियम-------------------Db-----------
    106      सीबोर्जियम---------------Sg------------
    107      बोरियम--------------------Bh------------
    108      हैसियम--------------------Hs------------
    109      मीटनेरियम---------------Mt-------------
    110      नअन्निलियम---------Uun----------
    111      अनअन्युनियम-----------Uue----------
    112      अनअन्यूबियम-----------Uub----------
    113      अनअन्यूटिर्यम-----------Uut-----------
    114      अनअन्युकिडियम------××××---------
     
   
   
   

बुधवार, 30 सितंबर 2015

भारत के राज्य एवं राजधानी

   
.
 
    राज्य                               राजधानी
1.झारखण्ड---------------------------राँची
2.आन्ध्र प्रदेश ------------------------हैदराबाद
3.अरुणाचल प्रदेश------------------ ईटानगर
4.असम-------------------------------- दिसपुर
5.बिहार --------------------------------पटना
6.गोआ --------------------------------पणजी
7.गुजरात------------------------------ गाँधीनगर
8.हरियाणा ----------------------------चंडीगढ़
9.हिमाचल प्रदेश ---------------------शिमला
10.जम्मू एण्ड काश्मीर ------------श्रीनगर
11.कर्नाटक-------------------------- बंगलौर
12.महाराष्ट्र ---------------------------मुम्बई
13.मणिपुर ---------------------------इम्फाल
14.मेघालय ---------------------------शिलांग
15.मिजोरम --------------------------आइजौल
16.मध्य प्रदेश ------------------------भोपाल
17.नागालैंड ---------------------------कोहिमा
18.उड़ीसा -----------------------------भुवनेश्वर
19.पंजाब ------------------------------चंडीगढ़
20.राजस्थान --------------------------जयपुर
21.केरल -------------------------------तिरुवनन्तपुरम्
22.सिक्किम ---------------------------गंगटोक
23.प० बंगाल --------------------------कोलकाता
24.त्रिपुरा -------------------------------अगरतल्ला
25.छत्तीसगढ़---------------------------रायपुर
26.उत्तराखण्ड------------------------- देहरादून
27.उत्तरप्रदेश --------------------------लखनऊ
28.तमिलनाडु --------------------------चेन्नई
29.तेलंगाना------------------------------हैदराबाद

मंगलवार, 29 सितंबर 2015

विज्ञान प्रश्नोतर

  1. पीने के पानी में कौन–सी गैस मिलाई जाती है?
  उ. क्लोरिन गैस.
  2. कौन सा रसायन पानी में जलता है?
  उ. सोडियम.
  3. घड़ी के अंदर चमकने वाला पदार्थ क्या होता है?
  उ. रेडियम.
  4. थर्मामीटर में चमकने वाला पदार्थ क्या है?
  उ. पारा.
  5. कहाँ पर दिन में भी तारे दिखाई देते हैं?
  उ. अंतरिक्ष में.
  6. बिजली के हीटर में किस धातु का तार होता है?
  उ. नाईक्रम धातु का.
  7. चाँद तक पहुँचने में कुल कितना समय लगता है?
  उ. 3 दिन.
  8. नकली सोना किसे कहते हैं?
  उ. आयरन अॉक्साइड को.
  9. मनुष्य के आँसू में क्या पाया जाता हैं?
  उ. सोडियम क्लोराइड.             
  10. बल्व का फिलामेंट किस धातु का होता है?
    उ. टंगस्टन का धातु का.
  11. ठंडे रक्त के प्राणी कौन होते हैं?
    उ. सरीसृप वर्ग के प्राणीँ
  12. गर्म रक्त के प्राणी कौन होते हैं?
    उ. स्तनधारी वर्ग के प्राणी.
  13. सूर्य की किरण पृथ्वी पर कितने समय पर पहुँचती  है? 
    उ. लगभग 8 मिनट मे
  14. पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है?
    उ. क्लोरोफिल के कारण.
  15. मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
     उ.यकृत
  16. सूर्य के प्रकाश में कितने रंग होते हैं?
    उ. सात रंग
  17.रक्त में लाल कणों की कमी से कौन-सा रोग होता है?
    उ. एनीमिया
  18. पीतल किन धातुओं से बनता है?
    उ. ताँबा और जस्ता से.
 19. चुम्बक किन धातुओं से बनता है?
   उ. एल्युमीनियम और निकल.
 20. सबसे हल्की धातु कौन-सी होती है?
   उ. लिथियम.
 21. सबसे भारी धातु कौन-सी होती है?
   उ. औस्मियम्.
22. सबसे महँगी धातु कौन-सी होती है?
  उ. पल्टीनम.
23. सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता  है?
  उ. हीरा.
24. दुनिया में सबसे तेज बढ़नेवाला पौधा कौन-सा है?
  उ. बाँस.
25. किस पेड़ में लकड़ी नहीं होती है?
  उ. केला.
26. किस फसल को बोने के लिए बीज का प्रयोग नहीं होता?
  उ. गन्ना.
27. सबसे  बड़ा वृक्ष कौन-सा है?
  उ. शिकाय वृक्ष,जिसका भार लगभग 2500 टन होता है.
28. सबसे लंबा वृक्ष कौन-सा होता है?
  उ. यकेलिप्टस जो लगभग 100 मी. ऊँचा होता है.
29. ध्वनी की गति कितनी होती है?
  उ. 332 मी. प्रति सेकण्ड
30. डॉक्टर नब्ज किसलिए देखता है?
  उ. रक्त  आयतन जानने के लिए.

बुधवार, 23 सितंबर 2015

भारत के सभी राज्यो के मूख्यमंत्री के नाम की सूची

,
    ❄राज्य❄                                  ❄मुख्यमंत्री❄
[1] महाराष्ट्र-------------------------------देवेंद्र फड़नवीस
[2] हरियाणा------------------------------मनोहरलाल खट्टर
[3] झारखण्ड-----------------------------श्री रघुवर दास
[4] जम्मू और कश्मीर-------------------मुफ्ती मोहम्मद सईद
[5] हिमाचल प्रदेश------------------------वीरभद्र सिंह
[6] कर्नाटक--------------------------------के. सिद्धारमैया
[7] केरल------------------------------------ओमान चांडी
[8] मध्य प्रदेश------------------------------शिवराज सिंह चौहान
[9] तेलंगाना--------------------------------चंद्रशेखर राव
[10] सीमांध्र--------------------------------चन्द्रबाबू नायडू
[11] अरुणाचल प्रदेश--------------------नाबम टुकी
[12] असम----------------------------------तरुण कुमार गगोई
[13] बिहार----------------------------------नीतीश कुमार
[14] छत्तीसढ-------------------------------डॉ.रमन सिंह
[15] दिल्ली---------------------------------अरविंद केजरीवाल
[16] गोआ-----------------------------------लक्ष्मिकांत पारसेकर
[17] पॉण्डिचेरी------------------------------एन.रंगास्वामी
[18] पंजाब------------------------------------प्रकाश सिंह बादल
[19] राजस्थान--------------------------------वसुंधरा राजेसिंधिया
[20] सिक्किम---------------------------------पवन कुमारचामलिंग
[21] तमिलनाडू----------------------------ओ०पनीरसेलवम
[22] त्रिपुरा----------------------------------माणिक सरकार
[23] उत्तराखण्ड---------------------------हरीश रावत
[24] उत्तर प्रदेश----------------------------अखिलेश यादव
[25] पश्चिम बंगाल--------------------------ममता बनर्जी,
[26] गुजरात---------------------------------आनंदी बेन पटेल
[27] मणिपुर---------------------------------ओकराम इबोईसिंह
[28] मेघालय--------------------------------मुकुल संगमा
[29] मिज़ोरम-------------------------------ललथानवाला
[30] नागालैण्ड-----------------------------टी आरजेलियांग
[31] ओडिशा-------------------------------नवीन पटनायक

मंगलवार, 22 सितंबर 2015

महत्वपूर्ण जानकारी


👉B. A. — Bachelor of Arts

👉M. A. — Master of Arts

👉B. Sc. — Bachelor of Science

👉M. Sc. — Master of Science

👉B. Sc. Ag. — Bachelor of Science in
Agriculture

👉M. Sc. Ag. — Master of Science in Agriculture

M. B. B. S. — Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery

👉M. D. — Doctor of Medicine

👉M. S. — Master of Surgery

👉Ph. D. / D. Phil. — Doctor of Philosophy (Arts & Science)

👉D. Litt./Lit. — Doctor of Literature / Doctor of Letters

👉D. Sc. — Doctor of Science

👉B. Com. — Bachelor of Commerce

👉M. Com. — Master of Commerce

👉Dr. — Doctor

👉B. P. — Blood Pressure

👉Mr. — Mister

👉Mrs. — Mistress

👉M.S. — miss (used for female married & unmarried)

👉Miss — used before unmarried girls)

👉M. P. — Member of Parliament

👉M. L. A. — Member of Legislative Assembly

👉M. L. C.  — Member of Legislative Council

👉P. M. — Prime Minister

👉C. M. — Chief Minister

👉C-in-C — Commander-In-Chief

👉L. D. C. — Lower Division Clerk

👉U. D. C. — Upper Division Clerk

👉Lt. Gov. — Lieutenant Governor

👉D. M. — District Magistrate

👉V. I. P. — Very Important Person

👉I. T. O. — Income Tax Officer

👉C. I. D. — Criminal Investigation Department

👉C/o — Care of

👉S/o — Son of

👉C. B. I. — Central Bureau of Investigation

👉G. P. O. — General Post Office

👉H. Q. — Head Quarters

👉E. O. E. — Errors and Omissions Excepted

👉Kg. — Kilogram

👉Kw. — Kilowatts

👉Gm. — Gram

👉Km. — Kilometer

👉Ltd. — Limited

👉M. P. H. — Miles Per Hour

👉KM. P. H. — Kilometre Per Hour

👉P. T. O. — Please Turn Over

👉P. W. D. — Public Works Department

👉C. P. W. D. — Central Public Works Department

👉U. S. A. — United States of America

👉U. K. — United Kingdom (England)

👉U. P. — Uttar Pradesh

👉M. P. — Madhya Pradesh

👉H. P. — Himachal Pradesh

👉U. N. O. — United Nations Organization

👉W. H. O. — World Health Organization

👉B. B. C. — British Broadcasting Corporation

👉B. C. — Before Christ

👉A. C. — Air Conditioned

👉I. G. — Inspector General (of Police)

👉D. I. G. — Deputy Inspector General (of Police)

👉S. S. P. — Senior Superintendent of Police

👉D. S. P. — Deputy Superintendent of Police

👉S. D. M. — Sub-Divisional Magistrate

👉S. M. — Station Master

👉A. S. M. — Assistant Station Master

👉V. C. — Vice-Chancellor

👉A. G. — Accountant General

👉C. R. — Confidential Report

👉I. A. S. — Indian Administrative Service

👉I. P. S. — Indian Police Service

👉I. F. S. — Indian Foreign Service or Indian
Forest Service

I. R. S. — Indian Revenue Service

👉P. C. S. — Provincial Civil Service

👉M. E. S. — Military  Engineering Service

Full Form Of Some technical Words
VIRUS - Vital Information Resource
UnderSeized.
3G -3rd Generation.
GSM - Global System for Mobile
Communication.
CDMA - Code Divison Multiple
Access.
UMTS - Universal MobileTelecommunication
System.
SIM - Subscriber Identity Module .
AVI = Audio Video Interleave
RTS = Real Time Streaming
SIS = Symbian
OS Installer File
AMR = Adaptive Multi-Rate Codec
JAD = Java Application Descriptor
JAR = Java Archive
JAD = Java Application Descriptor
3GPP = 3rd Generation Partnership Project
3GP = 3rd Generation Project
MP3 = MPEG player lll
MP4 = MPEG-4 video file
AAC = Advanced Audio Coding
GIF= Graphic InterchangeableFormat
JPEG = Joint Photographic Expert Group
JPEG = Joint Photographic Expert Group
BMP = Bitmap
SWF = Shock Wave Flash
WMV = Windows Media Video
WMA = Windows Media Audio
WAV = Waveform Audio
PNG = Portable Network Graphics
DOC =Document (MicrosoftCorporation)
PDF = Portable Document Format
M3G = Mobile 3D Graphics
M4A = MPEG-4 Audio File
NTH = Nokia Theme (series 40)
THM = Themes (Sony Ericsson)
MMF =
Synthetic Music Mobile Application File
NRT = Nokia Ringtone
XMF = Extensible Music File
WBMP = Wireless Bitmap Image
DVX = DivX Video
HTML = Hyper Text Markup Language
WML =
Wireless Markup Language
CD -Compact Disk.
☀ DVD - Digital Versatile Disk.
☀ CRT - Cathode Ray Tube.
☀ DAT - Digital Audio Tape.
☀ DOS - Disk Operating System.
☀ GUI -Graphical
User Interface.
☀ HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.
☀ IP - Internet Protocol.
☀ ISP - Internet Service Provider.
☀ TCP - Transmission Control Protocol.
☀ UPS - UninterruptiblePower Supply.
☀ HSDPA -High Speed Downlink PacketAccess.
☀ EDGE - Enhanced Data Rate for
☀ GSM- [GlobalSystem for Mobile
Communication]
Evolution.
☀ VHF - Very High Frequency.
☀ UHF - Ultra High Frequency.
☀ GPRS - General
PacketRadio Service.
☀ WAP - Wireless ApplicationProtocol.
☀ TCP - Transmission ControlProtocol.
☀ ARPANET - Advanced Research Project
Agency Network.
☀ IBM - International Business Machines.
☀ HP - Hewlett Packard.

झारखण्ड के सभी जिलो के नाम की सूची


1.Garhwa
2.Palamu
3.Latehar
4.Chatra
5.Hazaribagh
6.Koderma
7.Giridih
8.Ramgarh
9.Bokaro
10.Dhanbad
11.Lohardaga
12.Gumla
13.Simdega
14.Ranchi
15.Khunti
16.West Singhbhum
17.Saraikela Kharsawan
18.East Singhbhum
19.Jamtara
20.Deoghar
21.Dumka
22.Pakur
23.Godda
24.Sahebganj

गुरुवार, 10 सितंबर 2015

Ads

बुधवार, 9 सितंबर 2015

बैताल पचीसी----01

काशी में प्रतापमुकुट नाम का राजा राज्य करता था। उसके वज्रमुकुट नाम का एक बेटा था। एक दिन राजकुमार दीवान के लड़के को साथ लेकर शिकार खेलने जंगल गया। घूमते-घूमते उन्हें तालाब मिला। उसके पानी में कमल खिले थे और हंस किलोल कर रहे थे। किनारों पर घने पेड़ थे, जिन पर पक्षी चहचहा रहे थे। दोनों मित्र वहाँ रुक गये और तालाब के पानी में हाथ-मुँह धोकर ऊपर महादेव के मन्दिर पर गये। घोड़ों को उन्होंने मन्दिर के बाहर बाँध दिया। वो मन्दिर में दर्शन करके बाहर आये तो देखते क्या हैं कि तालाब के किनारे राजकुमारी अपनी सहेलियों के साथ स्नान करने आई है। दीवान का लड़का तो वहीं एक पेड़ के नीचे बैठा रहा, पर राजकुमार से न रहा गया। वह आगे बढ़ गया। राजकुमारी ने उसकी ओर देखा तो वह उस पर मोहित हो गया। राजकुमारी भी उसकी तरफ़ देखती रही। फिर उसने किया क्या कि जूड़े में से कमल का फूल निकाला, कान से लगाया, दाँत से कुतरा, पैर के नीचे दबाया और फिर छाती से लगा, अपनी सखियों के साथ चली गयी। उसके जाने पर राजकुमार निराश हो अपने मित्र के पास आया और सब हाल सुनाकर बोला, “मैं इस राजकुमारी के बिना नहीं रह सकता। पर मुझे न तो उसका नाम मालूम है, न ठिकाना। वह कैसे मिलेगी?” दीवान के लड़के ने कहा, “राजकुमार, आप इतना घबरायें नहीं। वह सब कुछ बता गयी है।” राजकुमार ने पूछा, “कैसे?” वह बोला, “उसने कमल का फूल सिर से उतार कर कानों से लगाया तो उसने बताया कि मैं कर्नाटक की रहनेवाली हूँ। दाँत से कुतरा तो उसका मतलब था कि मैं दंतबाट राजा की बेटी हूँ। पाँव से दबाने का अर्थ था कि मेरा नाम पद्मावती है और छाती से लगाकर उसने बताया कि तुम मेरे दिल में बस गये हो।” इतना सुनना था कि राजकुमार खुशी से फूल उठा। बोला, “अब मुझे कर्नाटक देश में ले चलो।” दोनों मित्र वहाँ से चल दिये। घूमते-फिरते, सैर करते, दोनों कई दिन बाद वहाँ पहुँचे। राजा के महल के पास गये तो एक बुढ़िया अपने द्वार पर बैठी चरखा कातती मिली। उसके पास जाकर दोनों घोड़ों से उतर पड़े और बोले, “माई, हम सौदागर हैं। हमारा सामान पीछे आ रहा है। हमें रहने को थोड़ी जगह दे दो।” उनकी शक्ल-सूरत देखकर और बात सुनकर बुढ़िया के मन में ममता उमड़ आयी। बोली, “बेटा, तुम्हारा घर है। जब तक जी में आए, रहो।” दोनों वहीं ठहर गये। दीवान के बेटे ने उससे पूछा, “माई, तुम क्या करती हो? तुम्हारे घर में कौन-कौन है? तुम्हारी गुज़र कैसे होती है?” बुढ़िया ने जवाब दिया, “बेटा, मेरा एक बेटा है जो राजा की चाकरी में है। मैं राजा की बेटी पह्मावती की धाय थी। बूढ़ी हो जाने से अब घर में रहती हूँ। राजा खाने-पीने को दे देता है। दिन में एक बार राजकुमारी को देखने महल में जाती हूँ।” राजकुमार ने बुढ़िया को कुछ धन दिया और कहा, “माई, कल तुम वहाँ जाओ तो राजकुमारी से कह देना कि जेठ सुदी पंचमी को तुम्हें तालाब पर जो राजकुमार मिला था, वह आ गया है।” अगले दिन जब बुढ़िया राजमहल गयी तो उसने राजकुमार का सन्देशा उसे दे दिया। सुनते ही राजकुमारी ने गुस्सा होंकर हाथों में चन्दन लगाकर उसके गाल पर तमाचा मारा और कहा, “मेरे घर से निकल जा।” बुढ़िया ने घर आकर सब हाल राजकुमार को कह सुनाया। राजकुमार हक्का-बक्का रह गया। तब उसके मित्र ने कहा, “राजकुमार, आप घबरायें नहीं, उसकी बातों को समझें। उसने देसों उँगलियाँ सफ़ेद चन्दन में मारीं, इससे उसका मतलब यह है कि अभी दस रोज़ चाँदनी के हैं। उनके बीतने पर मैं अँधेरी रात में मिलूँगी।” दस दिन के बाद बुढ़िया ने फिर राजकुमारी को ख़बर दी तो इस बार उसने केसर के रंग में तीन उँगलियाँ डुबोकर उसके मुँह पर मारीं और कहा, “भाग यहाँ से।” बुढ़िया ने आकर सारी बात सुना दी। राजकुमार शोक से व्याकुल हो गया। दीवान के लड़के ने समझाया, “इसमें हैरान होने की क्या बात है? उसने कहा है कि मुझे मासिक धर्म हो रहा है। तीन दिन और ठहरो।” तीन दिन बीतने पर बुढ़िया फिर वहाँ पहुँची। इस बार राजकुमारी ने उसे फटकार कर पच्छिम की खिड़की से बाहर निकाल दिया। उसने आकर राजकुमार को बता दिया। सुनकर दीवान का लड़का बोला, “मित्र, उसने आज रात को तुम्हें उस खिड़की की राह बुलाया है।” मारे खुशी के राजकुमार उछल पड़ा। समय आने पर उसने बुढ़िया की पोशाक पहनी, इत्र लगाया, हथियार बाँधे। दो पहर रात बीतने पर वह महल में जा पहुँचा और खिड़की में से होकर अन्दर पहुँच गया। राजकुमारी वहाँ तैयार खड़ी थी। वह उसे भीतर ले गयी। अन्दर के हाल देखकर राजकुमार की आँखें खुल गयीं। एक-से-एक बढ़कर चीजें थीं। रात-भर राजकुमार राजकुमारी के साथ रहा। जैसे ही दिन निकलने को आया कि राजकुमारी ने राजकुमार को छिपा दिया और रात होने पर फिर बाहर निकाल लिया। इस तरह कई दिन बीत गये। अचानक एक दिन राजकुमार को अपने मित्र की याद आयी। उसे चिन्ता हुई कि पता नहीं, उसका क्या हुआ होगा। उदास देखकर राजकुमारी ने कारण पूछा तो उसने बता दिया। बोला, “वह मेरा बड़ा प्यारा दोस्त हैं बड़ा चतुर है। उसकी होशियारी ही से तो तुम मुझे मिल पाई हो।” राजकुमारी ने कहा, “मैं उसके लिए बढ़िय-बढ़िया भोजन बनवाती हूँ। तुम उसे खिलाकर, तसल्ली देकर लौट आना।” खाना साथ में लेकर राजकुमार अपने मित्र के पास पहुँचा। वे महीने भर से मिले नहीं। थे, राजकुमार ने मिलने पर सारा हाल सुनाकर कहा कि राजकुमारी को मैंने तुम्हारी चतुराई की सारी बातें बता दी हैं, तभी तो उसने यह भोजन बनाकर भेजा है। दीवान का लड़का सोच में पड़ गया। उसने कहा, “यह तुमने अच्छा नहीं किया। राजकुमारी समझ गयी कि जब तक मैं हूँ, वह तुम्हें अपने बस में नहीं रख सकती। इसलिए उसने इस खाने में ज़हर मिलाकर भेजा है।” यह कहकर दीवान के लड़के ने थाली में से एक लड्डू उठाकर कुत्ते के आगे डाल दिया। खाते ही कुत्ता मर गया। राजकुमार को बड़ा बुरा लगा। उसने कहा, “ऐसी स्त्री से भगवान् बचाये! मैं अब उसके पास नहीं जाऊँगा।” दीवान का बेटा बोला, “नहीं, अब ऐसा उपाय करना चाहिए, जिससे हम उसे घर ले चलें। आज रात को तुम वहाँ जाओ। जब राजकुमारी सो जाये तो उसकी बायीं जाँघ पर त्रिशूल का निशान बनाकर उसके गहने लेकर चले आना।” राजकुमार ने ऐसा ही किया। उसके आने पर दीवान का बेटा उसे साथ ले, योगी का भेस बना, मरघट में जा बैठा और राजकुमार से कहा कि तुम ये गहने लेकर बाज़ार में बेच आओ। कोई पकड़े तो कह देना कि मेरे गुरु के पास चलो और उसे यहाँ ले आना। राजकुमार गहने लेकर शहर गया और महल के पास एक सुनार को उन्हें दिखाया। देखते ही सुनार ने उन्हें पहचान लिया और कोतवाल के पास ले गया। कोतवाल ने पूछा तो उसने कह दिया कि ये मेरे गुरु ने मुझे दिये हैं। गुरु को भी पकड़वा लिया गया। सब राजा के सामने पहुँचे। राजा ने पूछा, “योगी महाराज, ये गहने आपको कहाँ से मिले?” योगी बने दीवान के बेटे ने कहा, “महाराज, मैं मसान में काली चौदस को डाकिनी-मंत्र सिद्ध कर रहा था कि डाकिनी आयी। मैंने उसके गहने उतार लिये और उसकी बायीं जाँघ में त्रिशूल का निशान बना दिया।” इतना सुनकर राजा महल में गया और उसने रानी से कहा कि पद्मावती की बायीं जाँघ पर देखो कि त्रिशूल का निशान तो नहीं है। रानी देखा, तो था। राजा को बड़ा दु:ख हुआ। बाहर आकर वह योगी को एक ओर ले जाकर बोला, “महाराज, धर्मशास्त्र में खोटी स्त्रियों के लिए क्या दण्ड है?” योगी ने जवाब दिया, “राजन्, ब्राह्मण, गऊ, स्त्री, लड़का और अपने आसरे में रहनेवाले से कोई खोटा काम हो जाये तो उसे देश-निकाला दे देना चाहिए।” यह सुनकर राजा ने पद्मावती को डोली में बिठाकर जंगल में छुड़वा दिया। राजकुमार और दीवान का बेटा तो ताक में बैठे ही थे। राजकुमारी को अकेली पाकर साथ ले अपने नगर में लौट आये और आनंद से रहने लगे। इतनी बात सुनाकर बेताल बोला, “राजन्, यह बताओ कि पाप किसको लगा है?” राजा ने कहा, “पाप तो राजा को लगा। दीवान के बेटे ने अपने स्वामी का काम किया। कोतवाल ने राजा को कहना माना और राजकुमार ने अपना मनोरथ सिद्ध किया। राजा ने पाप किया, जो बिना विचारे उसे देश-निकाला दे दिया।” राजा का इतना कहना था कि बेताल फिर उसी पेड़ पर जा लटका। राजा वापस गया और बेताल को लेकर चल दिया। बेताल बोला, “राजन्, सुनो, एक कहानी और सुनाता हूँ।”    

विक्रम बैताल

बहुत पुरानी बात है। धारा नगरी में गंधर्वसेन नाम का एक राजा राज करते थे। उसके चार रानियाँ थीं। उनके छ: लड़के थे जो सब-के-सब बड़े ही चतुर और बलवान थे। संयोग से एक दिन राजा की मृत्यु हो गई और उनकी जगह उनका बड़ा बेटा शंख गद्दी पर बैठा। उसने कुछ दिन राज किया, लेकिन छोटे भाई विक्रम ने उसे मार डाला और स्वयं राजा बन बैठा। उसका राज्य दिनोंदिन बढ़ता गया और वह सारे जम्बूद्वीप का राजा बन बैठा। एक दिन उसके मन में आया कि उसे घूमकर सैर करनी चाहिए और जिन देशों के नाम उसने सुने हैं, उन्हें देखना चाहिए। सो वह गद्दी अपने छोटे भाई भर्तृहरि को सौंपकर, योगी बन कर, राज्य से निकल पड़ा। उस नगर में एक ब्राह्मण तपस्या करता था। एक दिन देवता ने प्रसन्न होकर उसे एक फल दिया और कहा कि इसे जो भी खायेगा, वह अमर हो जायेगा। ब्रह्मण ने वह फल लाकर अपनी पत्नी को दिया और देवता की बात भी बता दी। ब्राह्मणी बोली, “हम अमर होकर क्या करेंगे? हमेशा भीख माँगते रहेंगें। इससे तो मरना ही अच्छा है। तुम इस फल को ले जाकर राजा को दे आओ और बदले में कुछ धन ले आओ।” यह सुनकर ब्राह्मण फल लेकर राजा भर्तृहरि के पास गया और सारा हाल कह सुनाया। भर्तृहरि ने फल ले लिया और ब्राह्मण को एक लाख रुपये देकर विदा कर दिया। भर्तृहरि अपनी एक रानी को बहुत चाहता था। उसने महल में जाकर वह फल उसी को दे दिया। रानी की मित्रता शहर-कोतवाल से थी। उसने वह फल कोतवाल को दे दिया। कोतवाल एक वेश्या के पास जाया करता था। वह उस फल को उस वेश्या को दे आया। वेश्या ने सोचा कि यह फल तो राजा को खाना चाहिए। वह उसे लेकर राजा भर्तृहरि के पास गई और उसे दे दिया। भर्तृहरि ने उसे बहुत-सा धन दिया; लेकिन जब उसने फल को अच्छी तरह से देखा तो पहचान लिया। उसे बड़ी चोट लगी, पर उसने किसी से कुछ कहा नहीं। उसने महल में जाकर रानी से पूछा कि तुमने उस फल का क्या किया। रानी ने कहा, “मैंने उसे खा लिया।” राजा ने वह फल निकालकर दिखा दिया। रानी घबरा गयी और उसने सारी बात सच-सच कह दी। भर्तृहरि ने पता लगाया तो उसे पूरी बात ठीक-ठीक मालूम हो गयी। वह बहुत दु:खी हुआ। उसने सोचा, यह दुनिया माया-जाल है। इसमें अपना कोई नहीं। वह फल लेकर बाहर आया और उसे धुलवाकर स्वयं खा लिया। फिर राजपाट छोड, योगी का भेस बना, जंगल में तपस्या करने चला गया। भर्तृहरि के जंगल में चले जाने से विक्रम की गद्दी सूनी हो गयी। जब राजा इन्द्र को यह समाचार मिला तो उन्होंने एक देव को धारा नगरी की रखवाली के लिए भेज दिया। वह रात-दिन वहीं रहने लगा। भर्तृहरि के राजपाट छोड़कर वन में चले जाने की बात विक्रम को मालूम हुई तो वह लौटकर अपने देश में आया। आधी रात का समय था। जब वह नगर में घुसने लगा तो देव ने उसे रोका। राजा ने कहा, “मैं विक्रम हूँ। यह मेरा राज है। तुम रोकने वाले कौन होते होते?” देव बोला, “मुझे राजा इन्द्र ने इस नगर की चौकसी के लिए भेजा है। तुम सच्चे राजा विक्रम हो तो आओ, पहले मुझसे लड़ो।” दोनों में लड़ाई हुई। राजा ने ज़रा-सी देर में देव को पछाड़ दिया। तब देव बोला, “हे राजन्! तुमने मुझे हरा दिया। मैं तुम्हें जीवन-दान देता हूँ।” इसके बाद देव ने कहा, “राजन्, एक नगर और एक नक्षत्र में तुम तीन आदमी पैदा हुए थे। तुमने राजा के घर में जन्म लिया, दूसरे ने तेली के और तीसरे ने कुम्हार के। तुम यहाँ का राज करते हो, तेली पाताल का राज करता था। कुम्हार ने योग साधकर तेली को मारकर शम्शान में पिशाच बना सिरस के पेड़ से लटका दिया है। अब वह तुम्हें मारने की फिराक में है। उससे सावधान रहना।” इतना कहकर देव चला गया और राजा महल में आ गया। राजा को वापस आया देख सबको बड़ी खुशी हुई। नगर में आनन्द मनाया गया। राजा फिर राज करने लगा। एक दिन की बात है कि शान्तिशील नाम का एक योगी राजा के पास दरबार में आया और उसे एक फल देकर चला गया। राजा को आशंका हुई कि देव ने जिस आदमी को बताया था, कहीं यह वही तो नहीं है! यह सोच उसने फल नहीं खाया, भण्डारी को दे दिया। योगी आता और राजा को एक फल दे जाता। संयोग से एक दिन राजा अपना अस्तबल देखने गया था। योगी वहीं पहुँच और फल राजा के हाथ में दे दिया। राजा ने उसे उछाला तो वह हाथ से छूटकर धरती पर गिर पड़ा। उसी समय एक बन्दर ने झपटकर उसे उठा लिया और तोड़ डाला। उसमें से एक लाल निकला, जिसकी चमक से सबकी आँखें चौंधिया गयीं। राजा को बड़ा अचरज हुआ। उसने योगी से पूछा, “आप यह लाल मुझे रोज़ क्यों दे जाते हैं?” योगी ने जवाब दिया, “महाराज! राजा, गुरु, ज्योतिषी, वैद्य और बेटी, इनके घर कभी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए।” राजा ने भण्डारी को बुलाकर पीछे के सब फल मँगवाये। तुड़वाने पर सबमें से एक-एक लाल निकला। इतने लाल देखकर राजा को बड़ा हर्ष हुआ। उसने जौहरी को बुलवाकर उनका मूल्य पूछा। जौहरी बोला, “महाराज, ये लाल इतने कीमती हैं कि इनका मोल करोड़ों रुपयों में भी नहीं आँका जा सकता। एक-एक लाल एक-एक राज्य के बराबर है।” यह सुनकर राजा योगी का हाथ पकड़कर गद्दी पर ले गया। बोला, “योगीराज, आप सुनी हुई बुरी बातें, दूसरों के सामने नहीं कही जातीं।” राजा उसे अकेले में ले गया। वहाँ जाकर योगी ने कहा, “महाराज, बात यह है कि गोदावरी नदी के किनारे मसान में मैं एक मंत्र सिद्ध कर रहा हूँ। उसके सिद्ध हो जाने पर मेरा मनोरथ पूरा हो जायेगा। तुम एक रात मेरे पास रहोगे तो मंत्र सिद्ध हो जायेगा। एक दिन रात को हथियार बाँधकर तुम अकेले मेरे पास आ जाना।” राजा ने कहा “अच्छी बात है।” इसके उपरान्त योगी दिन और समय बताकर अपने मठ में चला गया। वह दिन आने पर राजा अकेला वहाँ पहुँचा। योगी ने उसे अपने पास बिठा लिया। थोड़ी देर बैठकर राजा ने पूछा, “महाराज, मेरे लिए क्या आज्ञा है?” योगी ने कहा, “राजन्, “यहाँ से दक्षिण दिशा में दो कोस की दूरी पर मसान में एक सिरस के पेड़ पर एक मुर्दा लटका है। उसे मेरे पास ले आओ, तब तक मैं यहाँ पूजा करता हूँ।” यह सुनकर राजा वहाँ से चल दिया। बड़ी भयंकर रात थी। चारों ओर अँधेरा फैला था। पानी बरस रहा था। भूत-प्रेत शोर मचा रहे थे। साँप आ-आकर पैरों में लिपटते थे। लेकिन राजा हिम्मत से आगे बढ़ता गया। जब वह मसान में पहुँचा तो देखता क्या है कि शेर दहाड़ रहे हैं, हाथी चिंघाड़ रहे हैं, भूत-प्रेत आदमियों को मार रहे हैं। राजा बेधड़क चलता गया और सिरस के पेड़ के पास पहुँच गया। पेड़ जड़ से फुनगी तक आग से दहक रहा था। राजा ने सोचा, हो-न-हो, यह वही योगी है, जिसकी बात देव ने बतायी थी। पेड़ पर रस्सी से बँधा मुर्दा लटक रहा था। राजा पेड़ पर चढ़ गया और तलवार से रस्सी काट दी। मुर्दा नीचे किर पड़ा और दहाड़ मार-मार कर रोने लगा। राजा ने नीचे आकर पूछा, “तू कौन है?” राजा का इतना कहना था कि वह मुर्दा खिलखिकर हँस पड़ा। राजा को बड़ा अचरज हुआ। तभी वह मुर्दा फिर पेड़ पर जा लटका। राजा फिर चढ़कर ऊपर गया और रस्सी काट, मुर्दे का बगल में दबा, नीचे आया। बोला, “बता, तू कौन है?” मुर्दा चुप रहा। तब राजा ने उसे एक चादर में बाँधा और योगी के पास ले चला। रास्ते में वह मुर्दा बोला, “मैं बेताल हूँ। तू कौन है और मुझे कहाँ ले जा रहा है?” राजा ने कहा, “मेरा नाम विक्रम है। मैं धारा नगरी का राजा हूँ। मैं तुझे योगी के पास ले जा रहा हूँ।” बेताल बोला, “मैं एक शर्त पर चलूँगा। अगर तू रास्ते में बोलेगा तो मैं लौटकर पेड़ पर जा लटकूँगा।” राजा ने उसकी बात मान ली। फिर बेताल बोला, “ पण्डित, चतुर और ज्ञानी, इनके दिन अच्छी-अच्छी बातों में बीतते हैं, जबकि मूर्खों के दिन कलह और नींद में। अच्छा होगा कि हमारी राह भली बातों की चर्चा में बीत जाये। मैं तुझे एक कहानी सुनाता हूँ। ले, सुन।”